अब ट्रेन में सो सकेंगे चैन की नींद, मिलेगी यह सुविधा

Webdunia
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (09:44 IST)
नई दिल्ली। ट्रेनों के वातानुकूलित डिब्बों में यात्रा करने वाले जल्द ही अच्छी गुणवत्ता वाले मुलायम और साफ कंबलों का इस्तेमाल कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी संशोधित ब्योरे में यह बात कही गई है। इस महीने की शुरुआत में जारी निर्देशों में कहा गया है कि एसी डिब्बों में यात्रियों को दिया जाने वाला कंबल साफ होना चाहिए और ग्रीस, साबुन और अन्य मिश्रण से मुक्त रहना चाहिए जो कंबल को कड़ा या वजनी बना सकता है।

अभी एसी डिब्बों में ऊनी कंबल दिए जाते हैं। उसके विपरीत संशोधित विवरण में कहा गया है कि कंबल की फाइबर सामग्री में 60 फीसदी ऊन और 15 फीसदी नाइलॉन होना चाहिए और उसका वजन 450 ग्राम होना चाहिए। रेलवे बोर्ड ने कहा है कि उच्च गुणवत्ता वाले मुलायम कंबल में चारों तरफ साटिन पाइपिंग होनी चाहिए। फिलहाल छोटे आकार के कंबल का वजन 2.2 किलोग्राम होता है और इसका इस्तेमाल 4 साल के लिए होता है।  बोर्ड ने कहा है कि 'संशोधित ब्योरे वाले इन कंबलों की एक महीने में 2 बार धुलाई होनी चाहिए, जो उपलब्ध क्षमता पर निर्भर करेगा।

अगर क्षमता संबंधी मजबूरी होगी तो कम से कम महीने में एक बार इसकी जरूर धुलाई होनी चाहिए। बोर्ड ने कहा कि धुलाई की आवृत्ति बढ़ जाने पर संशोधित विवरण वाले इन कंबलों की आयु घटकर शुरूआत में दो साल हो जाएगी। इसकी एक साल बाद समीक्षा की जा सकती है।

फिलहाल कंबलों की 2 महीने में एक बार ड्राई क्लीनिंग होती है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने पिछले साल यात्रियों को गंदा चादर, तकिया और कंबल देने को लेकर रेलवे की खिंचाई की थी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख