Odisha train accident : ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनों की टक्कर में 237 की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा घायल हो गए। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। इस हादसे के बाद रेल यातायात पर बुरा असर पड़ा। जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर...
शुक्रवार शाम हुए इस तीन ट्रेन से जुड़े भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। 39 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 10 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
हादसे के बाद 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई। 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।
कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम को करीब 7 बजे हुआ।
Edited by : Nrapendra Gupta