CAA के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन करेगी तृणमूल कांग्रेस

Webdunia
शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (23:47 IST)
कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करेगी।

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता इन विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेंगे। राज्य सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर देश को बांटना चाहती है।

इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने खड़गपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि तृणमूल भले ही प्रदर्शन करे लेकिन जनता भाजपा के साथ है।

इससे पहले तृणमूल प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि जब तक वे जीवित हैं, बंगाल में सीएए लागू नहीं होगा।

गौरतलब है कि बनर्जी सीएए और एनआरसी के खिलाफ लगातार केंद्र सरकार पर प्रहार कर रही हैं और इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख