ये मामला जनपद के थाना शेरकोट का बताया जा रहा है, जहां दो मुस्लिम भाइयों कमाल और आदिल ने थाने से दो सौ मीटर दूर स्थित जलालशाह की मजार, घोषीवाला गांव स्थित भूरेशाह की मजार और थाने से पचास मीटर दूरी पर स्थित कुतुबशाह की मजार को भारी नुकसान पहुंचाया।
घटना के दौरान इलाके के लोगों की नजर दोनों भाइयों पर पड़ी और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर उमेश शर्मा और एसपी दिनेश सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की और गहराई से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अगर ये दोनों भाई पकड़े ना जाते, तो इस समय जिले के हालात कुछ और होते।