यूसी ब्राउजर का भारतीय बाजार में नया वर्जन लांच

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (19:17 IST)
नई दिल्ली। चीन में विकसित मोबाइल वेब ब्राउजर यूसी ब्राउजर ने अपना नया वर्जन 12.0 बुधवार को भारतीय बाजार में उतारा। कंपनी ने आज यहां 12.0 वर्जन को लांच करते हुए यह दावा किया कि इससे मोबाइल पर वीडियो देखना ज्यादा आसान हो जाएगा और यह पहले से 50 फीसदी कम डाटा खर्च करेगा।


अब उपभोक्ता ब्राउज करने के साथ-साथ वीडियो भी देख पाएंगे। वीडियो एक छोटे विंडो में चलता रहेगा। यह एक या दो जीबी के रैम वाले बजट फोन पर भी चल पाएगा। इससे बफरिंग की समस्या भी नहीं आएगी और उपभोक्ता सीधे डाउनलोड होते वीडियो को देख पाएंगे। इसमें स्मार्ट वेदर और स्मार्ट जोडियक साइन जैसे नए फीचर भी जोड़े गए हैं।

ब्राउजिंग को पर्सनलाइज करने की दिशा में कदम उठाते हुए उपभोक्ता की पसंद के अनुसार, कंटेंट पेश किए जाएंगे। यूसी ब्राउजर अलीबाबा मोबाइल बिजनेस समूह का उत्पाद है। यूसी ब्राउजर की प्रमुख शालिया ली ने कहा कि डाटा कंप्रेशन टेक्नोलॉजी से हम अब 'नो बफरिंग' वीडियो पेश करेंगे। वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में यूसी ब्राउजर पर समाचारों का पेज व्यू 50 फीसदी बढ़ा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी