उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन से घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार बनाने के लिए हमारे पास अब 6 माह का समय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-NCP के साथ सरकार गठन को लेकर बातचीत जारी है। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा चल रही है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी।