केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार से मेरे इस्तीफे की खबरें चल रही हैं। जब मीडिया ने इस मामले में प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उमा ने कहा कि मैंने यह सवाल सुना ही नहीं, न सुनूंगी, न जवाब दूंगी।
इन्हें मिल सकता है पद : इस बीच, खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि सुरेश प्रभु से रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी लेकर नितिन गडकरी को दी जा सकती है। गडकरी अभी भूतल परिवहन मंत्री हैं, जबकि प्रभु को पर्यावरण मंत्रालय सौंपा जा सकता है।
इसके साथ ही ओम माथुर, सतपाल महाराज, विनय सहस्त्रबुद्धे, भूपेन्द्र यादव, हरीश द्विवेदी, सुरेश आंगड़ी, अश्विनी चौबे, सत्यपालसिंह, हेमंत विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।