आपके मरने से किसी को खुशी नहीं होती, अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार डालने का आग्रह किया

शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (17:56 IST)
Amit Shah appeal to Naxalites: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा में एक जनसभा में नक्सलियों से हथियार डालने आग्रह करते हुए कहा कि आप हमारे अपने हैं। जब भी कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को भी खुशी नहीं होती। उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सलवाल खत्म होने की कगार पर है। 
 
शाह ने कहा कि इस क्षेत्र को विकास चाहिए, जो यहां पिछले 50 सालों में नहीं हुआ। नक्सल मुक्त गांवों को एक करोड़ रुपए देने का भी ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो नक्सली आत्मसमर्पण कर देंगे, वे मुख्‍य धारा का हिस्सा बनेंगे, जबकि जो हथियार नहीं डालेंगे उनसे सुरक्षा बल निपटेंगे। 
 
आपसे विनती है... : बस्तर के 'पांडुम महोत्सव' के समापन समारोह में गृहमंत्री शाह ने कहा कि वह जमाना चला गया जब बस्तर में गोलियां चलती थीं, विस्फोट होते थे। इसलिए मैं सभी नक्सली भाइयों से विनती करने आया हूं कि आप हथियार डाल दीजिए और मुख्‍य धारा में लौट आइए। आप हमारे अपने हैं। जब भी कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को भी खुशी नहीं होती।  
अमित शाह ने एक्स पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा- जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, वहां की डोंडरा पंचायत में सोलर पैनल पर लेटकर मोबाइल चलाते बच्चों को देखकर मन आनंदित है। विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी