भाजपा नेता शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा, 'कल मेरठ के SP को सैल्यूट था, आज सैल्यूट है CO अर्चना सिंह को, बेहद साधारण परिवार से होकर भी अपनी मेहनत से CO बनीं अर्चना भाई की मौत की खबर पाकर भी प्रियंका की सुरक्षा करती रहीं, बदले में मिली कांग्रेसियों की बदसलूकी और प्रियंका वाड्रा के झूठे आरोप, इन आरोपों से वे बेहद आहत हैं।'
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को कथित तौर पर पुलिस के रोकने पर नए नागरिकता कानून के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी के घर पैदल ही पहुंच गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस ने मारपीट कर मेरा गला दबाकर मुझे रोकने का प्रयास किया।