लखनऊ। परीक्षा से ठीक पहले व्हाट्सएप पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) का पेपर लिक होने से हड़कंप मच गया। प्रश्नपत्र लीक होने के बाद दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है।
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि पेपर लीक की सूचना के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है। यूपी सरकार अगले महिने परीक्षा आयोजित करेगी। यूपी एसटीएफ से मामले की जांच कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज होने वाली UPTET 2021 की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने प्रयागराज तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है, मामले की जांच जारी है।
उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में 2554 केंद्रों पर परीक्षा होनी थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 के बीच संपन्न होनी थी। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर ढाई से पांच बजे के बीच संपन्न होनी थी।