Swami Prasad maurya Comment on Hindu: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है, जिसके बाद वे अपनी ही पार्टीमें बेकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को दिल्ली में हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट भी नहीं मानता : सपा नेता ने कहा कि 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की शैली है। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की शैली है। मौर्य ने आगे कहा कि पीएम मोदी भी हिंदू धर्म को धर्म मानने से मना कर चुके हैं। 2 महीने पहले गडकरी जी ने भी यही बयान दिया था। तब किसी की भावना आहत नहीं हुई थी। स्वामी प्रसाद ने कहा कि जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं उसके जरिये कुछ लोग अपना धंधा करते हैं।
एक दिन पहले ही दी थी हिदायत : बता दें कि मौर्य के बयान के ठीक एक दिन पहले ही अखिलेश ने चेतावनी भी दी थी। लेकिन मौर्य ने एक बार फिर से अखिलेश का काम बिगाड दिया है।
Edited by navin rangiyal