चमोली जिले में रविवार को एक ग्लेशियर टूटने से भयंकर तबाही हुई है। अभी तक 10 शव बरामद किए गए हैं। उत्तराखंड चमोली ग्लेशियर आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन पर एयरफोर्स ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में 1 सी-17 और 4 सी-130 हरक्यूलिस विमान, 3 एमआई-17 हेलीकॉप्टर, 1 ALH को देहरादून में तैनात किया गया है। ITBP के जवानों ने तपोवन सुरंग में फंसे 16 लोगों को बचा लिया है। 6 घायल और लगभग 170 लापता हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार हादसे पर नजर बनाए हुए हैं।