वरुण ने पदभार संभालने के बाद पंडित द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को ट्विटर पर साझा किया और कहा कि यह निरक्षरता का प्रदर्शन है। भाजपा सांसद ने कहा कि जेएनयू की नई वीसी की यह प्रेस विज्ञप्ति 'निरक्षरता' का प्रदर्शन है जिसमें व्याकरण संबंधी अशुद्धियों की भरमार है। इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं।