नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिकों का हाथ मिलाते हुए एक वीडियो सामने आया जो जाहिर तौर पर अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग में एक विवाद का समाधान निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं। चीन के सैनिकों ने सीमा के इस तरफ क्षेत्र में सड़क बनाने की कोशिश की थी। वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह वास्तविक लगता है।