निर्भया के दोषी ने दीवार पर मारा सिर, कहीं फांसी से बचने का नया पैंतरा तो नहीं

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (15:23 IST)
नई दिल्ली। जैसे-जैसे निर्भया के दोषियों की फांसी की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही दोषी फांसी से बचने के लिए नए पैंतरे अपना रहे हैं। 

विनय के वकील ने नई याचिका दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि विनय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसे तुरंत मानसिक अस्पताल में भर्ती किया जाए।
 
ALSO READ: फांसी का खौफ, निर्भया के एक दोषी ने दीवार में सिर मारकर खुद को पहुंचाई चोट
16 फरवरी को विनय ने दीवार में अपना सिर मारकर चोटिल कर लिया था, साथ ही उसके हाथ में भी चोटें आई थीं।

अदालत ने दोषी विनय की याचिका पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शनिवार को अपना जवाब प्रस्तुत करें।

वकील ने उसी घटना का हवाला अपनी याचिका में दिया है। तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार दोषी विनय की तरफ से लगाई गई याचिका सुनने योग्य नहीं है।
 
विनय की दया याचिका ठुकराने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है। पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछले दिनों चारों दोषियों का तीसरा डेथ वॉरंट जारी किया था। इसके मुताबिक विनय, मुकेश, अक्षय और पवन को 3 मार्च को फांसी देने की तारीख तय की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी