Violence broke out in Daund: पुणे में दौंड़ के यवत में एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिंसा भड़क गई। विवाद के बाद कुछ लोगों ने यवत में एक धर्मस्थल पर पथराव किया और झंडा लगा दिया। इस बीच, पुलिस ने विवादित पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल यवत में हालात नियंत्रण में हैं।