अमेरिका की उग्रवादी सूची में विहिप : बजरंग दल और विहिप को अमेरिका द्वारा उग्रवादी संगठनों की सूची में डाले जाने के सवाल पर कोकजे ने कहा कि यह दुष्प्रचार है। हो सकता है कि वे कट्टर हिन्दुत्व को मिलिटेंट विचार समझते हों, मगर ऐसा है नहीं। दरअसल, आतंकवाद और हिन्दुत्व दो परस्पर विरोधी बातें हैं। विचारों का आग्रह हो सकता है, मगर हिन्दू कभी भी आतंकवादी नहीं हो सकता। हमारी परंपराएं उदार हैं। हम बम धमाका करने वालों की श्रेणी में नहीं हैं।