तकनीकी गड़बड़ी के बाद दिल्ली लौटा विस्तारा का विमान, DGCA करेगा घटना की जांच

सोमवार, 9 जनवरी 2023 (23:30 IST)
नई दिल्ली। भुवनेश्वर जा रहा एक विस्तारा विमान तकनीकी खराबी (हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या) के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी लौटा और डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी देते  कहा कि विमान में दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया है और इसमें करीब 140 यात्री सवार थे।
 
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तारा का ए320 विमान वीटी-टीएनवी हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या के कारण वापस लौटा है और विमान को प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया। अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच करेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी