Voting continues in DU : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के 'नॉर्थ' और 'साउथ कैंपस' में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है। डीयू के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं।ALSO READ: Share bazaar: Sensex 85 हजार के पार, Nifty ने भी छुआ शिखर
लगभग 1.40 लाख छात्र मतदान के पात्र हैं। मतदान 2 चरणों में होगा। सुबह की पाली के छात्र दोपहर 1 बजे तक और शाम की पाली के छात्र दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक वोट डालेंगे। कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष पद के लिए 5 तथा संयुक्त सचिव और सचिव पद के लिए 4-4 उम्मीदवार शामिल हैं।ALSO READ: दिल्ली की CM आतिशी ने लिया बड़ा फैसला, 18 हजार से कम नहीं होगी किसी की सैलरी
इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) तथा 'ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन' (आइसा) व 'स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया' (एसएफआई) के वामपंथी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है।
अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ऋषभ चौधरी, एनएसयूआई के रौनक खत्री और आइसा की सावी गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह, एनएसयूआई के यश नांदल और आइसा के आयुष मंडल के बीच मुकाबला है।ALSO READ: आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं, देश की 17वीं महिला CM
संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी के अमन कपासिया, एनएसयूआई के लोकेश चौधरी और एसएफआई की स्नेहा अग्रवाल आमने-सामने हैं। फिलहाल डूसू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव एबीवीपी से जबकि सचिव एनएसयूआई से हैं।(भाषा)