क्या सच में क्लब में डांस कर रहे थे ऋषि सुनक... फिर इस वीडियो में कौन है?

शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (19:30 IST)

The viral vial video dates back to July 2019 and the man in the video is not Rishi Sunak but his lookalike. The viral video has nothing to do with the newly appointed British PM Rishi Sunak.#factcheck #RishiSunak #video #dance #spain #falselclaim https://t.co/OxwNlFLnXB

— The Logical Indian (@LogicalIndians) October 27, 2022
ऋषि सुनक हाल ही में ब्रिटेन के नए पीएम बने हैं। ऐसे में उनके बारे में मीम्‍स के साथ ही वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो क्‍लिप है जिसमें एक शख्स बिना शर्ट के दिख रहा है, जो दिखने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की तरह दिखाई दे रहा है। उसके हाथ में ड्रिंक है। दावा किया जा रहा है कि यह शख्‍स ऋषि सुनक हैं। ये शख्स इबीसा में एक ओपन-एयर क्लब में डांस कर रहा है।

यह वीडियो इसी साल जनवरी में वायरल हुआ था। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इसे वेन लाइकर ओ इबिसा क्‍लब में शूट किया गया था। लेकिन वेन लाइकर क्‍लब के सोशल मीडिया अकांउट इंस्‍टाग्राम से पता चलता है कि यह वीडियो पहली बार जुलाई 2019 में पोस्‍ट किया गया था। फैक्‍ट चेक में सामने आया कि यह वेन लाइकर क्‍लब के मालिक हैं, जो कि ऋषि सुनक की तरह नजर आते हैं।

फैक्‍ट चेक में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले कि जुलाई 2019 में ऋषि सुनक इबिसा में थे। इसलिए यह दावा झूठा है कि यह डांस करने वाला वीडियो ऋषि सुनक का है।
Edited: By Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी