यह वीडियो इसी साल जनवरी में वायरल हुआ था। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इसे वेन लाइकर ओ इबिसा क्लब में शूट किया गया था। लेकिन वेन लाइकर क्लब के सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम से पता चलता है कि यह वीडियो पहली बार जुलाई 2019 में पोस्ट किया गया था। फैक्ट चेक में सामने आया कि यह वेन लाइकर क्लब के मालिक हैं, जो कि ऋषि सुनक की तरह नजर आते हैं।
फैक्ट चेक में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले कि जुलाई 2019 में ऋषि सुनक इबिसा में थे। इसलिए यह दावा झूठा है कि यह डांस करने वाला वीडियो ऋषि सुनक का है। Edited: By NavinRangiyal