Weather Update : जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी व बारिश का मौसम बना हुआ है। गुजरात, राजस्थान, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। तमिलनाडु के थूथुकुडी और कुड्डालोर शहरों में तेज बारिश हो रही है। IMD ने आज भी यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी ईरान और उसके आसपास के इलाकों के निचले से ऊपरी स्तरों पर चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय हो गया है। यह पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इससे पश्चिमी हिमालयी राज्यों के मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 12 से 15 मार्च तक बारिश होगी। इस हिस्से में अगले 3 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में 13 व 14 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान बिजली चमकने और बादल गरजने की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और कोंकण व गोवा में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम : स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उत्तर पंजाब, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश के आसार हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है। केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में आज भी बारिश की संभावना है।