फिर बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी, कई राज्यों में बारिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (07:33 IST)
Weather Update 20 february : जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में बारिश की वजह से एक बार फिर मौसम में ठिठुरन लौट आई है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में 20 से 22 फरवरी के बीच बारिश की संभावना है। बारिश की वजह से आने वाले दिनों में यहां एक बार फिर ठिठुरन बढ़ सकती है। 
 
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद : कश्मीर में सोमवार को गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अगले 48 घंटे में घाटी में बारिश जारी रहने की संभावना है। गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पिछले 24 घंटों में लगभग 1.5 फुट बर्फबारी हुई है। घाटी के कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और सोनमर्ग इलाकों में भी बर्फबारी हुई।
 
रामबन जिले में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। लोगों को मौसम में सुधार होने तक राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने के लिए कहा गया है।
 
हिमाचल में रेड अलर्ट : हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में सोमवार को मध्यम से भारी स्तर की बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति जिले के कुसुमसेरी, केलोंग और हंसा में क्रमशः 50.6 सेंटीमीटर, 21 सेंटीमीटर और 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि किन्नौर जिले के काल्पा में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
 
मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है और भरमौर, मनाली व डलहौजी में क्रमशः 11 मिलीमीटर, 9 मिलीमीटर और 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग ने आज भारी से बहुत भारी बारिश/बर्फबारी होने, बिजली गरजने, ओले बरसने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
 
बद्रीनाथ, केदारनाथ में बर्फबारी : उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी होने तथा चमोली एवं रुद्रप्रयाग जिलों के निचले इलाकों में बारिश होने से पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। देहरादून समेत मैदानी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर आसमान में बादल छाये रहे।
 
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के बड़े क्षेत्र बर्फ से ढक गए हैं। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में काफी गिरावट हुई है।
 
राजस्थान में कैसा है मौसम : राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। साथ ही भरतपुर में एक-दो जगह ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी जताया गया है।
 
जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आज 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
 
20 फरवरी को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है और इस दौरान भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं। शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी