मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 4 मई को पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना और रायलसीमा में लू का अलर्ट जारी किया गया है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग छातें और गन्ने के रस का सहारा ले रहे हैं। बंगाल, तमिलनाडु आदि राज्यों में जानवरों को क्षेत्र में बढ़ती गर्मी, खासकर बाघ, तेंदुए और एशियाई काले भालू से बचाने के लिए पानी के तालाब बनाने और रैन बसेरों में पंखे लगाने जैसे कई उपाय किए गए हैं।