मौसम विभाग ने सोमवार तक शहर में हल्की और मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और मंगलवार से बारिश और तेज होगी। आयानगर केन्द्र में 17.1 मिमी के साथ सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि पालम में 5.8 मिमी बारिश हुई। शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 फीसदी दर्ज की गई। विभाग ने बातया शाम और देर रात तक और अधिक बारिश हो सकती है।
मानसून प्रभावित इलाकों के हवाई अड्डों का विशेष ऑडिट : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विभिन्न हवाई अड्डों पर विमानों के रनवे से उतरने की घटनाओं के सिलसिले में 12 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की है तथा मानसून प्रभावित इलाकों के सभी हवाई अड्डों और विमान सेवा कंपनियों का विशेष ऑडिट शुरू किया है।
डीजीसीए ने बताया कि मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और सूरत हवाई अड्डों पर विमानों के रनवे से उतरने और विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने की घटनाओं में अब तक 12 कर्मचारियों को दोषी पाया गया है तथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।