Weather Update : देशभर में तापमान में काफी बदलाव देखने के मिला है, कहीं तापमान बढ़ा है तो कहीं काफी ज्यादा गिरा है। हालांकि उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती सर्कुलेशन बन रहा है। इसके प्रभाव से बारिश की संभावना बन रही है। इसके अतिरिक्त उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), यूपी और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान गिर गया है।
पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती सर्कुलेशन बन रहा है। इसके प्रभाव से बारिश की संभावना बन रही है। इसके अतिरिक्त उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), यूपी और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान गिर गया है।
महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन यानी 20 से 21 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, हरियाणा-पंजाब, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में कुछ आंधी की तरह तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने का अलर्ट है।
नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राज्य के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कई क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। पहाड़ों में बर्फबारी होने से बिहार के मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। 23 फरवरी से राज्य के 16 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 24 फरवरी को उत्तर पश्चिम में फिर से एक नए पश्चिम विक्षोभ आने की संभावना है। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। बारिश और बर्फबारी का दौर 24 से 26 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है।
Edited By : Chetan Gour