कॉमेडियन समय रैना इन दिनों अपने डार्क कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। इस शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर एक कंटेस्टेंट से भद्दा सवाल पूछ लिया था। इसके बाद रणवीर, समय समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिए और माफी भी मांगी। पुलिस पूछताछ के लिए समय रैना को समन भेज चुकी हैं लेकिन वह इन दिनों विदेश में हैं। इसी बीच समय रैना ने कनाडा में स्टैंडअप शो किया, जहां उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर रिएक्ट किया।
उन्होंने बताया कि समय रैना ने कहा कि इस शो में कई ऐसे पल होंगे जहां आप मुझसे कुछ वाकई फनी बातें कहने की उम्मीद रखेंगे लेकिन ऐसे मौकों पर बस बीयरबाइसेप्स (रणवीर अल्लाहबादिया) को याद रखना। शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।
बता दें कि समय रैना मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर है। कॉमेडी के अलावा समय रैना को शतरंज के खेल में भी महारथ हासिल हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान यूट्यूब पर चेस के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलकर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल की थी। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।