नई दिल्ली। देश में मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिम इलाके समेत गुजरात के तटीय भागों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है।
स्काइमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई, महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश और दक्षिणी गुजरात समेत पश्चिमी तटीय भागों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
स्काइमेट की रिपोर्ट के मुताबिक उपहिमालयी और सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि ओडिशा, चंडीगढ़, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी बारिश होने के आसार हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी तटीय भागों में भारी वर्षा हुई है। महाराष्ट्र, असम, त्रिपुरा, ओडिशा और झारखंड में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल रही है। इसके अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान में कुछ जगहों पर और साथ ही पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। तमिलनाडु के एक-दो जगहों में भी बारिश हुई है।