Weather Updates : दिल्ली-NCR में मुसीबत की बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, जानिए कैसा रहेगा देश के दूसरे राज्यों का हाल
नई दिल्ली। दिल्ली- NCR में कल से लगातार बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर जलभराव हो गया। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। जलजमाव से राजधानी में ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है। देश के अन्य राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। केरल में बारिश और भूस्खलन से अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।