Kuno National Park: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की आमद की खबरों के बीच यह भी जिज्ञासा है कि क्या चीता (Cheetah) और तेंदुआ (Leopard) एक जैसे ही होते हैं या उनमें अंतर होता है? या फिर दोनों में से कौन ताकतवर (Cheetah vs Leopard) है? दिखने में भले ही ये दोनों जानवर लगभग एक जैसे दिखते हों, लेकिन इनमें काफी अंतर होता है। चाहे गति का मामला हो या फिर ताकत का दोनों ही जानवरों की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं। कूनो में अफ्रीका के नामीबिया से चीते लाए जा रहे हैं। अफ्रीका में भी अब गिनती के ही चीते बचे हैं।
जहां तक ताकत की बात है तो चीते की तुलना में तेंदुआ ज्यादा ताकतवर होता है, जबकि गति के मामले में चीते का कोई जोड़ नहीं है। तेंदुआ इस मामले में उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। तेंदुआ आमतौर पर अकेला रहना पसंद करता है, वहीं नर चीते समह में रहते हैं। मादा चीता जरूर अकेले रहती है। हालांकि उसके बच्चे उसके साथ होते हैं। शिकार के समय उसे बच्चों का भी ध्यान रखना पड़ता है।
हालांकि चीते की गति का कोई जोड़ नहीं है, लेकिन वह लंबे समय तक नहीं दौड़ सकता है। भारत समेत एशिया के लगभग हर देश से चीता विलुप्त हो चुका है। ईरान में जरूर कुछ चीते पाए जाते हैं, जो कि मध्य ईरान के पठारी इलाकों में रहते हैं।