भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोला चीन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 मई 2025 (10:23 IST)
Chinas reaction on Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चीन ने अपनी पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को भारत की इस कार्रवाई को 'अफसोसजनक' करार देते हुए दोनों देशों से शांति और संयम बरतने की अपील की।
 
खेदजनक : प्रवक्ता ने कहा कि हमें बुधवार सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई के बारे में पता चला, जो हमें खेदजनक लगी। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। दोनों देश हमारे भी पड़ोसी हैं। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है, लेकिन हम भारत और पाकिस्तान से आग्रह करते हैं कि वे शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करें, शांत रहें, संयम बरतें और ऐसी कार्रवाइयों से बचें जो तनाव को और बढ़ाएं।
 
चीन की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारत ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ थी और पाकिस्तान की सैन्य या नागरिक सुविधाओं को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
 
चीन के बयान को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारत अपनी स्थिति को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्ट करेगा कि यह कार्रवाई आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ उसकी 'जीरो टॉलरेंस' नीति का हिस्सा थी। 
 
पाकिस्तान ने भी इस हमले की निंदा की है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि हमले में तीन लोग मारे गए, हालांकि भारत ने कहा है कि केवल आतंकी ठिकाने निशाना बनाए गए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने की अपील कर रहा है।

अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब जैसे देशों को भारत ने अपनी कार्रवाई की जानकारी दी है। स्थिति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की यह प्रतिक्रिया उसकी पाकिस्तान के प्रति रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्र में संतुलन बनाए रखने की नीति को दर्शाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी