Maulana Kokab Mujtaba say on Waqf Bill: संसद में वक्फ बिल पर जारी बहस के बीच मौलाना कोकब मुजतबा ने कहा कि भारत में 20 करोड़ से ज्यादा मुसलमान हैं, लेकिन वक्फ संशोधन बिल का विरोध कुछ ही लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का चंद लोग ही विरोध कर रहे हैं। ये सब धांधली करने वाले और भूमाफिया टाइप के लोग हैं। मौलाना मुजतबा ने कहा कि भारत में 20 करोड़ मुसलमान हैं। वे न तो वक्फ को जानते हैं और न ही वे वक्फ में मुतवल्ली। न ही उन्होंने वक्फ का फायदा उठाया है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर बड़ी-बड़ी शख्सियतें और धर्मगुरु काबिज हैं। ALSO READ: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर क्या बोलीं सोनिया गांधी
वक्फ की धांधलियां सामने आएं : उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से चर्चा चल रही कि मुसलमान पूरे तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि बिल पास हो या न हो, लेकिन वक्फ में जो लंबे समय से धांधलियां हो रही हैं, उन्हें सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओलेमा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पूरे भारत से बिल के समर्थन में आवाज उठाई और इसे पास करने की मांग की है। ALSO READ: वक्फ संशोधन बिल के जरिए क्या पसमांदा मुसलमान भाजपा के लिए बनेगा गेमचेंजर?