Kavad Yatra in Haridwar: चारों तरफ शिवालयों में 'भोले बम-बम' का उद्घोष सुनाई दे रहा है। 2 जुलाई से शुरू हुई कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) में शिवभक्त कावड़ में गंगा जल भरने के लिए हरिद्वार (Haridwar) पहुंचे और पवित्र गंगा जल कंधे पर रखकर अपने-अपने शिवालयों पहुंचने में लगे हुए हैं। मनोकामना पूर्ति के चलते लाए गए गंगा जल से भगवान आशुतोष (Ashutosh) का अभिषेक किया जा रहा है।
16 कावड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला : अभी कुछ शिवभक्त कावड़िए हरिद्वार में हैं, जो हर की पैड़ी से गंगा जल उठा रहे थे। लेकिन अचानक से हर की पैड़ी के निकट गंगा का जलस्तर बढ़ गया जिसमें कुछ कावड़िए फंस गए। गंगा का जलस्तर बढ़ने से शिवसेतु पर फंसे हुए कावड़ियों को निकालने के लिए पुलिस तैराक, आपदा राहत के 40 PAC जवान और CCR पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए जिसके चलते 16 कावड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
महाशिवरात्रि पर्व के चलते जल का प्रवाह बढ़ाया : गौरतलब है कि गुरुवार को सिंचाई विभाग द्वारा गंगा में सिल्ट बढ़ने के कारण गंग नहर में जल प्रवाह बहुत कम (न्यूनतम) कर दिया था लेकिन आज सुबह महाशिवरात्रि पर्व के चलते जल का प्रवाह बढ़ा दिया गया जिसके चलते हरिद्वार गंगा में जलस्तर बढ़ने लगा और हर की पैड़ी शिवसेतु पर कावड़ में जल भरने पहुंचे भोले फंस गए।
जैसे ही गंगा का वेग बढ़ने लगा, वहां मौजूद कावड़िए जान बचाने के लिए गंगा पर बने एक पुल पर चढ़ गए जिसके बाद वहां पहले से ही मौजूद आपदा राहत दल ने 16 शिव भोलों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।