गांधी ने ट्वीट किया कि मैं सिर्फ किसानों के परिवारों से मिलना चाहता था, उनकी बात सुनना चाहता था, मुझे कोई कारण नहीं दिया, बस कहा कि गिरफ्तार कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा, 'मोदी जी किसानों का नहीं माफ कर सकते, सही रेट और बोनस नहीं दे सकते, मुआवजा नहीं दे सकते, सिर्फ किसान को गोली दे सकते हैं।'
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में अपनी फसलों का उचित दाम मांग रहे किसानों पर गोलियां चलाई गई थीं जिसमें छह किसान मारे गए और आठ घायल हुए हैं। पीड़ित किसानों के परिजनों को सान्त्वना देने जा रहे गांधी को आज मध्य प्रदेश की सीमा में घुसते हुए हिरासत में ले लिया गया। उन पर आरोप है कि वह कर्फ्यूग्रस्त मंदसौर जिले में जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें जिले के सीमावर्ती नयागांव में हिरासत में ले लिया गया।