कौन है कुलविंदर कौर जिसने कंगना को मारा थप्पड़, किसान आंदोलन से क्या है नाता?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 जून 2024 (09:41 IST)
Kulwinder Kaur : चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ की महिला सिपाही कुलविंदर कौर ने बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं। उसे निलंबित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। किसान आंदोलन से भी कुलविंदर का कनेक्शन सामने आया है। ALSO READ: क्या है कंगना थप्पड़ कांड की पूरी सच्चाई, आखिर क्यों नाराज थी CISF की महिला जवान
 
कौन है कुलविंदर कौर : 35 साल की कुलविंदर कौर पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है। वह 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थीं और वह 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात हैं। महिला सुरक्षाकर्मी का पति भी इसी हवाई अड्डे पर तैनात है। कुलविंदर के 2 बच्चे हैं। उसके भाई शेर सिंह किसान मजदूर संघर्ष कमेटी नामक किसान संगठन के संगठन सचिव हैं।
 
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में वह घटना के बाद लोगों से बात करती हुई दिखाई दे रही है। उसने कहा कि कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपए लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।
 
 
भाजपा सांसद ने कहा कि महिला सिपाही उनकी ओर आई। उसने मुझे थप्पड़ मारा और गाली देनी शुरू कर दी। जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है। उन्होंने कहा‍ कि मैं सुरक्षित हूं, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर मैं चिंतित हूं। हम उसे कैसे संभालेंगे?
 
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख