कौन हैं शाह रशीद अहमद कादरी, जिन्‍होंने पीएम मोदी से कहा- ‘आपने मुझे गलत साबित कर दिया’

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (15:28 IST)
जब तक किसी से मिल न लो या बात न कर लो तब तक गलतफहमी बनी रहती है। ऐसा ही कुछ पीएम मोदी को लेकर शाह रशीद अहमद कादरी के साथ हुआ। दरअसल, शाह रशीद अहमद कादरी वो शख्‍स हैं जो हाल ही में पीएम मोदी के बारे में बयान देकर चर्चा में आए हैं। शाह रशीद अहमद कादरी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद बन गए हैं। पीएम ने उन्‍हें गलत साबित किया है।

#WATCH | Shah Rasheed Ahmed Quadari, known for introducing many new patterns and designs in Bidri art, receives the Padma Shri from President Droupadi Murmu pic.twitter.com/1vAyYbJuuJ

— ANI (@ANI) April 5, 2023
दरअसल, कादरी को लगता था कि उन्‍हें नरेंद्र मोदी राज में उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान नहीं मिल सकता है। उन्‍होंने इस सम्‍मान की उम्‍मीद कांग्रेस नेतृत्‍व वाली यूपीए सरकार से लगाई थी। लेकिन कादरी की धारणा उस वक्‍त बदल गई, जब मोदी सरकार ने उन्‍हें यह सम्‍मान दे डाला।

शाह रशीद अहमद कादरी ने प्रधानमंत्री मोदी से यह बात भी कही कि उन्‍हें आपके राज में इस सम्‍मान की उम्‍मीद नहीं, बल्‍कि कांग्रेस से यह उम्‍मीद थी। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म श्री मिलने के बाद उन्‍होंने मोदी से यह बात कही। उनकी इस बातचीत का वीडियो भी सामने आया।

सम्‍मान और मोदी से चर्चा करने के बाद शाह रशीद अहमद कादरी देशभर में चर्चा में आ गए हैं। जानते हैं कौन हैं शाह रशीद अहमद कादरी।

दरअसल, शाह रशीद अहमद कादरी को 500 साल पुरानी बि‍दरी कला को जिंदा रखने का श्रेय जाता है। वह बिदरी शिल्पकला से जुड़े जाने-माने परिवार से हैं। उन्होंने 1970 तक अपने परिवार के बुजुर्गों के संरक्षण में इस कला को जाना और समझा। जब रशीद ने इस पूरे कामकाज को संभाला तो उन्होंने इसमें कई तरह के प्रयोग किए। नए डिजाइन और पैटर्न पेश किए। बिदरी शिल्प को विकसित करने में उन्‍होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह कर्नाटक के बीदर से ताल्‍लुक रखते हैं। यही बि‍दरी कला का केंद्र है।

शाह रशीद अहमद कादरी ने पिछले कई सालों में अपने काम से कई पुरस्कार जीते हैं। इनमें स्‍टेट अवॉर्ड (1984), नेशनल अवॉर्ड (1988 ), कर्नाटक राज्य उत्सव पुरस्कार (1996) और द ग्रेट इंडियन अचीवर्स अवार्ड (2004) शामिल हैं। उन्होंने हॉलैंड, बार्सिलोना, शिकागो, बहरीन और ओमान जैसी जगहों पर जाकर प्रदर्शनियों में हिस्‍सा लिया।

हाल ही में उन्‍होंने राष्‍ट्रपति के हाथों यह सम्‍मान लिया और इसी दौरान पीएम मोदी के साथ उनकी गुफ्तगू चर्चा का विषय बनी रही। उन्‍होंने पीएम मोदी के सामने यह कबूल किया कि उन्‍हें कांग्रेस के कार्यकाल में इस सम्‍मान की अपेक्षा थी, लेकिन मिला मोदी सरकार में। इसके बाद मोदी के बारे में उनकी राय बदल गई और वे कह रहे हैं कि अब वे पीएम मोदी के मुरीद हो गए हैं।
Edited: By Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी