नागालैंड के मिनिस्टर है तेमजेन इमना अलांग जो इन दिनों अपने बयानों से सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। उनके कुछ ट्वीट तो इतने मजेदार होते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा भी रीट्वीट करते हैं और कहते हैं मेरे भाई इमना अलांग पूरी फार्म में हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने एक फोटो के साथ ट्वीट किया, जिसमें वे अपने एक साथी के साथ मुस्कुरा रहे हैं, जबकि पीछे बैठे तीन लोगों चुपचाप बैठे हैं। इस फोटो के लिए वे ट्वीट करते हैं।
हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे छोटी आंखों के फायदे बता रहे हैं। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई इसे रीट्वीट और कमेंट कर रहा है। यहां तक कि उनके वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने रिट्वीट किया किया है। उन्होंने लिखा- मेरे भाई इमना अलांग पूरी फार्म में हैं। दरअसल, पूर्वोत्तर में लोगों की आंखों का आकार छोटा होता है। इसी पर कमेंट करते हुए वे कह रहे हैं कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंख छोटी होती हैं, लेकिन इससे सब कुछ साफ दिखाई देता है।
वे आगे कहते हैं कि छोटी आंख होने के अपने फायदे हैं। पहला फायदा ये है कि गंदगी कम घुसती है और जब मंच पर लंबा कार्यक्रम चलता है तो हम कुछ देर सो भी जाते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता कि नेताजी सो गए हैं। उनके इस मजेदार वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने तो उसे रीट्वीट कर कह डाला कि मेरे भाई इमना अलांग पूरी फार्म में हैं।