आखिर दिल्ली में मच्छर क्यों मार रहे हैं कैलाश विजयवर्गीय?

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (11:55 IST)
नई दिल्ली। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा गुरुवार को किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इस ट्वीट में उन्होंने राजधानी में बिजली संकट पर दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधा। इस पर लोगों ने उन्हें भाजपा शासित राज्यों में भी बिजली समस्या भी याद दिला दी।

ALSO READ: 16 राज्यों में बिजली संकट, एक चौथाई पॉवर प्लांट बंद, रेलवे ने कोयला सप्लाय के लिए बनाया नया प्लान
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, 'मैं दिल्ली में हूं। यहां पिछले 1 घंटे से लाइट नहीं है। खिड़की खोली तो हवा के साथ मच्छर भी आ गए है। अंधेरे में मच्छर मार रहा हूं। सुबह स्कोर बताऊंगा! जय हो फ्री बिजली वाली सरकार।
 
इस पर सीहोर के नीरज विश्वकर्मा ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के ग्राम पुरानी चंदेरी में बिजली पानी की बड़ी समस्या है। मोहम्मद आजम नाम यूजर ने कहा कि रोस्टिंग के नाम पर कम से कम 8 से 10 घंटे लाइट काटी जा रही है यह उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले का हाल है।
 
संदीप अहिर नामक यूजर ने कहा- सर जी हम तो हरियाणा से है रात को 10 PM लाइट गई थी, सुबह 5 AM पर आई थी और अब फीर गई अब हम तो देश भक्त पार्टी को जीता रखा है, अब हम क्या करें।
 
उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी और कोयले की किल्लत के चलते देश के 16 राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है। उपभोक्ताओं को 2 घंटे से 8 घंटे तक की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बिजली संयंत्रों में कम उत्पादन के बीच राज्य भारी मांग को पूरा करने के लिए जूझ रहे हैं। एक चौथाई पॉवर प्लांट कोयले की कमी से बंद हो गए हैं। इस बीच रेलवे ने पॉवर प्लांट्स को कोयला सप्लाय करने वाली मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए ट्रेनों के 670 फेरे रद्द कर दिए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी