संजय सिंह क्यों चलाना चाहते हैं ED अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस

बुधवार, 3 मई 2023 (13:17 IST)
Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने वित्त सचिव को पत्र लिखकर ED के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर जोगिंदर सिंह ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया है। इन दोनों अधिकारियों ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बिना किसी आधार के मेरा नाम लिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 के अंत में ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जुड़ा था। उस समय उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वो ईडी के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस करेंगे।
 
ED जांच में राघव चड्ढा का नाम नहीं : आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा था कि ईडी की किसी भी जांच में राघव चड्ढा का नाम नहीं—न संदिग्ध, न गवाह और न आरोपी के तौर पर। छवि खराब करने के लिए फैलाई जा रही झूठी खबर, Fake News फैलाने वालों पर होगी क़ानूनी कार्रवाई। इस पर संजय 
 
सिंह ने ट्‍वीट कर कहा कि ED मतलब “Entertainment Department” झूठ दुष्प्रचार और फरेब के दम पर अब राघव चड्ढा को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। ED को अपना दफ्तर भाजपा कार्यालय में शिफ्ट कर लेना चाहिए।
 
कुछ मीडिया खबरों में कहा गया है कि दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में AAP के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया है। हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी