पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस को बताया दर्द
Wife demands 5000 rupees in for sex: अगस्त 2024 का ही मामला है। ताइवान की अदालत में एक बड़ा ही विचित्र मामला पहुंचा था। एक पति ने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह सेक्स के बदले नकदी की मांग करती है। लेकिन, पतियों के होश उड़ाने वाली यह घटना अब भारत में भी सामने आई है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत की है कि उसकी पत्नी यौन संबंध बनाने के लिए उससे 5000 रुपए की डिमांड करती है। इतना ही नहीं महिला पति के प्राइवेट पार्ट पर भी अटैक कर चुकी है।
तलाक के बदले मांगे 45 लाख : सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ससुराल वालों की मांग का सिलसिला थम ही नहीं रहा था। उसने आरोप लगाया कि पत्नी के परिवार वालों ने उससे 60 लाख रुपए की मांग की। साथ ही 75000 रुपए की EMI भरने का दबाव बनाया। युवक ने कहा कि जब वह रुपए देने में असमर्थता व्यक्त करता तो पत्नी कहती कि जब तक उसकी डिमांड पूरी नहीं होगी वह यौन संबंध नहीं बनाएगी। जब इंजीनियर ने तलाक की बात की तो पत्नी ने 45 लाख रुपए की मांग कर दी।
क्या हैं पत्नी के आरोप : दूसरी ओर, पत्नी ने भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति उसे मारता-पीटता है और दहेज के लिए भी ताना देता है। उसे अच्छा खाना भी नहीं दिया जाता है। ऐसे में वह बच्चे कैसे पैदा कर सकती है। पत्नी ने पुलिस से कहा है कि उसकी वैवाहिक रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं।