केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 205.48 मीटर तक पहुंच गया जिसके शाम 6 बजे तक बढ़कर 205.72 मीटर होने की आशंका है। हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की प्रवाह दर में मंगलवार दोपहर मामूली वृद्धि देखी गई, जो 50,000 से 60,000 क्यूसेक के बीच थी।
प्रवाह दर बुधवार सुबह 7 बजे तक घटकर 39,000 के आस-पास रही। 1 क्यूसेक का मतलब 28.32 लीटर प्रति सेकंड पानी होता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 22 जुलाई तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है वहीं दिल्ली में बुधवार को मध्यम बारिश होने की संभावना है।