भारत को बदनाम करने की कोशिश : मीर ने यूके संसद में कहा, 'मैं कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी, लेकिन मलाला द्वारा मेरे देश, मेरी प्रगतिशील मातृभूमि को उत्पीड़ित कहकर बदनाम करने पर मुझे आपत्ति है। मुझे सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के ऐसे सभी टूलकिट सदस्यों पर आपत्ति है, जिन्होंने कभी भी भारतीय कश्मीर का दौरा करने की परवाह नहीं की, लेकिन वहां से उत्पीड़न की कहानियां गढ़ते हैं।”
मीर ने आगे कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि धर्म के आधार पर भारतीयों का ध्रुवीकरण करना बंद कर दें, हम तुम्हें तोड़ने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के कारण हजारों कश्मीरी माताएं पहले ही अपने बेटों को खो चुकी हैं, इसलिए अब मेरे कश्मीरी समुदाय को शांति से रहने दें।
कार्यक्रम में कश्मीरी पत्रकार ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में हुई प्रगति के बारे में बताया। मीर ने कहा कि अब वहां की सुरक्षा बढ़ गई है। उन्होंने भारतीय सेना के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
Edited by Navin Rangiyal