बाबा रामदेव 35-40 रुपए में बेचेंगे पेट्रोल-डीजल...

Webdunia
सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (15:17 IST)
योगगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि अगर सरकार उन्हें टैक्स में छूट दे तो वे 35-40 रुपए में पेट्रोल-डीजल बेच सकते हैं। एक टीवी कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान बाबा रामदेव ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि 2019 के चुनाव से पहले सरकार को पेट्रो उत्पादों की कीमतों को कम करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो भाजपा को इसके अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत कम कर सकती है। मैं पेट्रोल डीजल को 35-40 रुपए में बेच सकता हूं।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि जो लोग मोदी सरकार की बुराई करते हैं वह उनका अधिकार है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छा काम किया है। स्वच्छ भारत अभियान, उनके कार्यकाल में कोई घोटाला न होना, इसके उदाहरण हैं, लेकिन राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख