उल्लेखनीय है कि विधायक बनने के बाद बृजेशसिंह ने कहा था कि देवबंद इलाके का पुराना नाम देववृंद है। उन्होंने इस क्षेत्र को महाभारतकालीन बताया है। सिंह का मानना है कि यह वही स्थान है जहां सिंह की मानें तो देवबंद ही वो जगह है जहां यक्ष ने युधिष्ठिर से सवाल पूछे थे। अत: इस स्थान का नाम बदलकर देववृंद कर दिया जाए। चुनावी जीत के बाद सिंह ने अपने क्षेत्र में एक पोस्टर लगाया है कि अभूतपूर्व सहयोग एवं समर्थन के लिए सभी 'देववृंद' वासियों का कोटि कोटि धन्यवाद।
इस पोस्टर में नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथसिंह, उमा भारती, केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य भाजपा नेताओं के फोटो भी लगे हैं। हालांकि इसमें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का पोस्टर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। वैसे भी यूपी में 'योगी इफेक्ट' शुरू हो गया है। राज्य के कुछ बूचड़खानों पर ताले लगा दिए गए हैं। साथ ही एंटी रोमियो फोर्स भी सक्रिय हो गई है।