लखनऊ। 'कह रहीम कैसे निभे, केर-बेर को संग', यह कहना है उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। योगी से यह पूछा गया था कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की बढ़ रहीं नजदीकियों को वे किस रूप में देखते हैं? बसपा ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सपा उम्मीदवारों को समर्थन देने का मन बनाया है।
योगी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रविवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। योगी ने कहा कि जिस तरह केर और बेर एकसाथ नहीं रह सकते, उसी तरह नजदीक आने का प्रदर्शन कर रहे दोनों दलों की दूरियां म नहीं हो सकतीं।