राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में मुख्यमंत्री ने राम लला के दर्शन किए और आरती की। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र भी मौजूद थे। योगी ने संत-महंतों के साथ बैठक में चर्चा की कि कैसे भूमि पूजन समारोह को दिव्य और भव्य बनाया जाए।
लगभग तय है। बताया जा रहा है कि शिलान्यास समारोह में मंदिर आंदोलन से जुड़े पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा सहित तमाम नेताओं और साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है।