केरल में पहाड़ी पर 43 घंटों तक फंसा रहा 23 साल का आर बाबू, सेना ने बचाई जान

Webdunia
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (11:34 IST)
पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ में कूर्मबाची पहाड़ी की फॉल्ट लाइन में फंसे 23 वर्षीय आर बाबू को भारतीय सेना ने आखिरकार बचा ही लिया।
 
भारतीय सेना का एक पर्वतारोहण दल फंसे हुए युवक के करीब 200 मीटर तक पहुंचने में सफल रहा था। इसके बाद आज सुबह बचाव कार्य के लिए सेना के विशेषज्ञ सभी आधुनिक सामानों के साथ मलमपुझा के चेराड हिल पर पहुंचे। 
 
फंसा हुआ युवक मलमपुझा के चेराडु का रहना वाला था जो कि सोमवार दोपहर को केरल के पलक्कड़ जिले के एलीचिराम में पास के कुरुंबाची पहाड़ियों से उतरते समय दरार में गिर गया। यह घटना उस दौरान हुई जब श्री बाबु और अन्य तीन दोस्त पहाड़ पर यात्रा कर रहे थे।
 
 
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को युवक को बचाने के लिए सेना की मदद मांगी थी। इससे पहले जिला प्रशासन की तरफ से भी मदद की मांग की गई थी। उन्होंने ट्वीट कर युवक की जान बचाने के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख