साथ ही साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा बढ़ाई जाने को लेकर कहा था जिस को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार ने योगी को अब जेड प्लस सुरक्षा दी है। जेड प्लस सिक्योरिटी के तहत 36 लोग मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रहेंगे। जिनमें 10 एनएसजी कमांडो होंगे। इसके अलावा स्थानीय पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।