अयोध्या फैसला अपने आप में अनूठा

शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2010 (23:37 IST)
योग गुरु बाबा रामदेव का मानना है कि अयोध्या में विवादास्पद भूमि मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद में आया फैसला अपने आप में ‘अनूठा’ है क्योंकि इसने दोनों समुदायों को संतुष्ट किया है।

बाबा रामदेव ने कहा कि उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों की ओर से आया यह फैसला अनूठा है और विवाद सुलझ गया है क्योंकि इसने दोनों समुदायों को संतुष्ट किया है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई विवाद रह भी जाता है तो मामले को उच्चतम न्यायालय में घसीटने के बजाय उसे आपस में मिल बैठकर सुलझा लेना चाहिए।

योग गुरु ने कहा कि संपूर्ण विश्व मानता है कि राम का जन्म अयोध्या में हुआ और फैसले ने इस तथ्य को सबके सामने ला दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें