जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास जारी हैं और घुसपैठ की घटनाओं में कुछ बढ़ोतरी के संकेत हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि घुसपैठ के प्रयास लगातार जारी हैं और हिजबुल मुजाहिदीन तथा लश्कर के आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर भारत में गड़बड़ी फैलाने के लिए प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, सूत्रों ने कहा कि बढ़ोतरी के कोई खास संकेत नहीं हैं, लेकिन कुछ बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सर्दियाँ शुरू होने से पहले सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी हर साल होती है, क्योंकि बाद में सर्दियों का मौसम शुरू होने पर बर्फबारी होती है और रास्ते दुरूह हो जाते हैं।
सूत्रों ने कहा कि सर्दियों में घुसपैठ का प्रयास करने वाले आतंकवादी अक्सर बीच रास्ते से ही वापस हो जाते हैं या प्रतिकूल मौसम के कारण कई की मौत हो जाती है, जबकि कई अन्य भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास करते समय सुरक्षाबलों के हाथों मारे जाते हैं।
अभी पिछले सप्ताह ही सुरक्षाबलों ने सीमा पार का प्रयास करने वाले नौ घुसपैठियों को मार गिराया था। ये नौ आतंकवादी नियंत्रण रेखा से होकर कश्मीर घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। (भाषा)